कस्बे में स्थित श्रीमती मोहिनीदेवी जुगराज हिंगड़ राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सफाई की जम्मेदारी पिछले 10 वर्षों तक श्रीमती आशा महेश हिंगड ट्रस्ट घाणेराव ने उठा रखी है।
प्रदेश में हॉस्पिटल कितने साफ हैं कि रैंक राज्य सरकार ने जारी की है, जिसमें घाणेराव सीएचसी प्रथम स्थान प्राप्त किया। ज्ञात हो कि घाणेराव कस्बे में श्रीमती आशा महेश हिंगड़ ट्रस्ट ने करीब 14 करोड़ की लागत से सीएचसी का निर्माण करवाया। जिसमे लोगो को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिले इसको लेकर आधुनिक उपकरण ट्रस्ट की ओर से उपलब्ध करवाये गये।
साथ ही सीएचसी को स्वच्छ बनाये रखने के लिए ट्रस्ट की ओर से दस वर्षों तक साफ सफाई की जिम्मेदारी ली गई। जिसके लिए ट्रस्ट की ओर निजी सफाई कार्मिक लगाये। जिनका मुख्य कार्य सीएचसी को साफ रखना है। इसके लिए ट्रस्ट ने बकायदा सीएचसी के मुख्य दरवाजे पर मरीजो के साथ सीएचसी में आने वाले लोगो के जूते बाहर खोल सके, इसके लिए चौकीदार लगा रखा है। जूते बाहर खोलकर अन्दर प्रवेश दिया जाता है।
जिसके कारण सीएचसी में गन्दगी नही हो सके। इस कार्य के लिए ट्रस्ट हर माह हजारों रुपये की राशि खर्च की जाती है। वहीं राजस्थान के हेल्थ डिपार्टमेंट ने इस बार सरकारी हॉस्पिटलों की स्वच्छता रैंकिग भी जारी की है। राजस्थान में संचालित तमाम प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (पीएचसी), सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) में पिछले महीने कलेक्टर, एडीएम समेत प्रशासन के दूसरे अधिकारियों ने औचक विजिट किया था।
इस दौरान देखी गई सफाई व्यवस्था का रिपोर्ट कार्ड जारी किया गया है। इस रिपोर्ट में पाली जिले के देसूरी ब्लॉक की घाणेराव सीएचसी 86 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। घाणेराव सीएचसी संभाग में प्रथम स्थान प्राप्त किया था घाणेराव सीएचसी को आधुनिक बनाने को लेकर ट्रस्ट की ओर सहयोग कर आधुनिक उपकरणों सहित अन्य सुविधाओं से लेंस करने पर 2019-20 में कायाकल्प कार्यक्रम में जोधपुर संभाग स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया था।
पहले डायलसिस को अन्य शहरें में जाते थे मरीज
घाणेराव सीएचसी में निःशुक 2158 मरीजो की डायलसिस हो चुकी है। देसूरी क्षेत्र से मरीजों को डायलसिस के लिए अन्य शहरों में जाना पड़ता था। जिससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता था।
इस परेशानी के समाधान के लिए ट्रस्ट की ओर से निजी राशि खर्च कर घाणेराव सीएचसी में डायलसिस की दो मशीने उपलब्ध करवाई, जिसके बाद 2020 से सीएचसी में 2158 मरीजो की निःशुल्क डायलसिस हो चुकी है। ट्रस्ट की ओर से 72 निःशुल्क जांच की जा रही है।
श्रीमती आशा महेश हिंगड़ ट्रस्ट घाणेराव की ओर से मरीजो को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिले, इसको लेकर ट्रस्ट की ओर से घाणेराव सीएचसी में 72 निःशुल्क जांचे करवाई जा रही है।