राजसमंद (Rajasamand) जिले के चारभुजा के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को भारत के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा जयपुर में नए अपराधी कानून को लेकर विशाल प्रदर्शनी आयोजित कर कार्यक्रम का आयोजन किया गया । चारभुजा थाना अधिकारी कन्हैयालाल पारगी ने बताया कि थाना क्षेत्र के समस्त पंचायत के लोग सहित को प्रातः 11:55 बजे गृहमंत्री द्वारा वीसी के माध्यम से नए बनाए गए कानूनों जिसमे क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने,आयकर अधिनियम, 2025 भारत में प्रत्यक्ष कराधान के लिए एक सुव्यवस्थित और आधुनिक ढाँचा प्रस्तुत करने, सकारात्मक प्रक्रियात्मक सुधारों के माध्यम से स्पष्टता, सरलीकरण और बेहतर अनुपालन केंद्रित करना सहित अधिनियम पारदर्शिता बढ़ाने, मुकदमेबाजी कम करने और तकनीकी विकास के साथ तालमेल बिठाने सहित कानून के बारे में जानकारी साझा की गई। इस वीसी के समय थाने के एएसआई हरिसिंह, आसूचना अधिकारी जेठाराम, महेंद कुमार ,ग्राम पंचायत चारभुजा के प्रशासक धर्मचंद, खरनोटा ग्राम पंचायत के प्रशासक सोहनलाल गुर्जर, सेवंत्री ,साथिया , लामबोडी सहित कस्बे के गणेश लाल गुर्जर,धनराज पंचोली, प्रकाश टेलर ,मनीष पालीवाल ,किशन पंचोली, मनोज वैष्णव, किशन भंडारी , ओगु लाल गुर्जर ,नारायण सेन, चंदन सिंह परमार सहित 100 से अधिक महिला पुरुषों ने वीसी में भाग लेकर नए कानून के बारे में जानकारी हासिल की।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
