भीलवाड़ा। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर राजकीय सम्प्रेषण एवं बाल सुधार गृह, पालड़ी में आरम्भ सेवा संस्थान द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। संस्था अध्यक्ष विशाल खडेलवाल ने भर्ती बालको को तम्बाकू के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराया और उनसे बचने के उपाय बताये।
खडेलवाल ने बताया कि तंबाकू गंभीर बीमारी का कारण बनता है और एक दिन लोगों को अपनी जान तक गंवानी पड़ती है। दूसरी तरफ बीड़ी, सिगरेट आदि पीकर धुआं छोड़ते रहते हैं। इससे भी पर्यावरण का नुकसान होता है। अगर लोग इन चीजों को छोड़ देंगे तो पर्यावरण की सुरक्षा खुद ही हो जाएगी।
कार्यक्रम के अंत मे सभी को फल एवं जूस का वितरण किया गया। इस दौरान बाल सुधार गृह के अधीक्षक गौरव सारस्वत, सदस्य किशोर न्याय उर्मिला सिरोठा, आरम्भ सेवा संस्थान अध्यक्ष विशाल खंडेलवाल, संस्था कम्पाउण्डर वीर प्रताप सिंह, संस्था मीडिया प्रभारी सुमित शर्मा, संस्था स्टाफ अंकित कछावा मौजूद रहे।
रिपोर्ट: पंकज पोरवाल, भीलवाड़ा