
बाड़मेर (Barmer) कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा तैयार शिक्षण सामग्री, टीएलएम एवं विभिन्न गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया, जिसे देखने हेतु अभिभावकों की उपस्थिति रही। अभिभावकों ने बच्चों के कार्य की सराहना की। इस अवसर पर कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों की सामान्य ज्ञान परीक्षा का आयोजन भी किया गया।कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती कमला चौधरी ने सभी अभिभावकों एवं विद्यालय परिवार का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ सदस्य श्री प्रभु राम, छुगसिंह, प्रदीप सिंह, शोभांग माली, निर्मला ,प्रमिला, रामू उपस्थित रहे। कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
