विश्व में बने एकमात्र ओम आकार के शिव मंदिर का भव्य लोकार्पण कार्यक्रम आगामी 10 से 19 फरवरी के बीच होगा। जिसमें देश भर से लेकर विदेशों से भी सैकड़ों लोग इस ओम आकार के बने मंदिर को देखने आएंगे। इसको लेकर तैयारियां जोरों पर है। देशी-विदेशी मेहमानों को रोकने के लिए यहां विशेष व्यवस्था की गई है।
इवेंट कम्पनी के मुकेश टांक ने बताया कि विदेशी मेहमानों के रुकने के लिए आश्रम परिसर में बने हॉस्पीटल के पास 100 स्वीट होम बनाए है। एक स्वीट 14 फीट चौड़ा और 28 फीट लंबा बनाया गया है। जिसमें 4 मेहमान रूक सकेंगे। उनके लिए 4 बेड कोटेज में लगाए गए हैं।
इसके साथ ही स्वीट कोटेज में लेटबॉथ, टी टेबल की व्यवस्था भी रहेगी। साथ ही स्वीट कोटेज के आगे 5 फीट का हिस्सा लॉबी के लिए छोड़ा गया है। जहां दो कुर्सियां और एक टेबल लगा रहेगा। जहां बैठकर विदेशी मेहमान आस-पास के नजारे का आनंद ले सकेंगे।
कॉटेज ऐसे मेटेरियल से बनाया गया है कि बरसात का पानी भी इनके अंदर नहीं जा सकेगा। वही फर्श लकड़ी के प्लाई से बनाया गया है ओर उस पर रेड कारपेट बिछाई गई है। साथ ही इन कोटेज में लाइट-पानी की भी व्यवस्था की गई है।
आश्रम परिसर में 11 डोम बनवाए गए है। जिसमें एक डोम में महिलाओं के रूकने की व्यवस्था होगी। 1 डोम में पुरुषों की और 1 डोम में संतों के रूकने की व्यवस्था होगी। 1 डोम में वीआईपी मेहमानों के रूकने की व्यवस्था होगी। आकर्षक रूप से डोम की सजावट की गई है।
वहीं उनके पास ही लेटबॉथ की व्यवस्था भी की गई है। इसके साथ ही रसोंई घर, भोजनशाला, कथा पांडाल, स्वागत कक्ष के लिए भी डोम बनाया गया है। देशी-विदेशी मेहमानों के लिए अलग-अलग डोम में रसोई की की व्यवस्था रहेगी। एक डोम की लम्बाई 300 फीट और चौड़ाई 90 फीट है। आश्रम के स्वामी फूलपुरी ने बताया कि प्रोग्राम को लेकर तैयारयां जोरो-शोरों पर चल रही है।
श्री अलखपुरी सिद्धपीठ परम्परा के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी महेश्वरनंद की देख-रेख में सारी तैयारियां चल रही है। 70 वर्ष के करीब उनकी आयु हो गई है लेकिन फिर भी घूम-घूमकर वे सारी व्यवस्थाओं का खुद जायजा ले रहे है। उनके निर्देशन में पूरी टीम विश्व में बने एकमात्र ओम के आकार के इस शिविर मंदिर के लोकार्पण समारोह को यादगार बनाने में जुटे है।