मुंबई में ग्रांट रोड के कमाठीपुरा इलाके में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है. ये आग कमाठीपुरा इलाके की लेन नंबर-3 में स्थित बिल्डिंग में लगी है. आग बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल पर फैल गई. इस घटना का वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
कामाठिपुरात इमारतीला भीषण आग, अग्निशमन दलाच्या पाच गाड्या दाखल#Viralvideo #Saamanaonline #Kamathipura #Mumbai #Fire pic.twitter.com/oZytQBcI5c
— Saamana (@SaamanaOnline) February 6, 2024
खबरों के मुताबिक, आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की करीब पांच गाड़ियां मौके पर पहुंच गए है. वही आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची. अधिकारियों ने बताया कि आग बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर लगी थी. ये आग कमाठीपुरा की तीसरी लेन में बिल्डिंग नंबर 36/38 में आग लगी.
#Mumbai: Massive Fire Breaks Out On 2nd Floor Of Building In Kamathipura Near Grant Road; Visuals Surface#Kamathipura #MumbaiNews pic.twitter.com/dh9KnHFD7h
— Free Press Journal (@fpjindia) February 6, 2024
हालांकि, आग की घटना में अभी तक किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई खबर नहीं है. आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चला है. राहत की बात ये रही कि आग लगते ही बिल्डिंग के सभी निवासियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इससे पहले कमाठीपुरा के फेमस लकड़ी बाजार जिसे लकड़ा बाजार के नाम से भी जाना जाता है. वहां भीषण आग लग गई थी. करीब 18 घंटे की लंबी मशक्कत के बाद फायर ब्रिग्रेड के कर्मी आग पर काबू पाने में सफल रहे. भीषण आग सात मंजिला बिल्डिंग में लग गई थी. आग की घटना में एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत गई थी. वही भीषण आग की वजह से लगभग 600 दुकानें जलकर राख हो गईं थी.