Bhilwara: भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत की ओर से देशभक्ति गीतों की प्रान्त स्तरीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता रीजनल महासचिव संदीप बाल्दी, प्रांतीय अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडाणी, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश अजमेरा, पारसमल बोहरा, प्रांतीय महासचिव आनंदसिंह राठौड़, प्रांतीय वित्त सचिव शिवम् प्रहलादका आदि के मार्गदर्शन एवं आयोजक शाखा नेताजी सुभाष शाखा के संयोजन में स्थानीय महाराणा प्रताप सभागार में हुई।
प्रताप शाखा अध्यक्ष शिवदयाल अरोड़ा ने बताया कि अजमेर, भीलवाड़ा, राजसमंद, केकड़ी, शाहपुरा, ब्यावर जिलों की 21टीमों के मध्य आयोजित हुई उक्त प्रतियोगिता में महाराणा प्रताप शाखा भीलवाड़ा की सेंट्रल एकेडमी स्कूल बापूनगर की टीम हिंदी समूह गान, संस्कृत समूहगान एवं लोकगीत तीनों ही प्रतियोगिताओं में प्रथम रही।
यह टीम जिसमें म्यूजिक टीचर ललित तिवारी, राकेश काठ, तविश जैन तथा गायक विद्यार्थियों में आराध्या सेन, निशी उपाध्याय, कनिष्का, कृति दाधीच, वैदिक सोनी, गौरव झा, दक्ष जैन, जयेश पारीक ने हिंदी गीत नदियां न पिए कभी अपना जल, वृक्ष न खाए कभी अपना फल व लोकगीत लेतो जाइजे रे रुमाल मारो ने धूम मचा दी। यह टीम 17 नवम्बर को उदयपुर में आयोजित होने वाली रीजनल स्तरीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में भाग लेंगी।
इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रोजेक्ट चेयरमैन सेवा मुकुनसिंह राठौड़, शहर समन्वयक श्याम कुमावत, सचिव शंकरलाल छीपा, वित्त सचिव समर शर्मा, विकास रत्न शैलेंद्रसिंह मेहता, महेश जाजू, सिद्धांत गौतम, कंचन अरोड़ा, रंजन कंवर राठौड़, मीना मेहता, विमला कुमावत आदि सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति रही।
रिपोर्ट: पंकज पोरवाल