बाड़मेर मदर्स डे के एक दिन पूर्व 57 वर्षीय पीराराम ने किया देहदान। दरअसल सांचौर निवासी पीरा राम ने बताया कि कई महीनो से मेरा विचार था कि मैं देहदान कर किसी की जिंदगी बचा सकूं लेकिन आज मदर्स डे से एक दिन पूर्व देहदान किया है और देहदान करने पर बहुत ख़ुशी हैं क्योंकी देहदान से किसी को जीवन दे सकता हैं।
राजकीय चिकित्सालय के पीएमओ डॉक्टर बी एल मंसूरिया ने बताया कि देहदान एक ऐसा दान जो किसी को नया जीवन दे सकता है और देहदान की मदद से एक इंसान कई लोगों की जीने की वजह बन सकता है आज सांचौर निवासी पीराराम ने देहदान कर पुण्य से भी बढ़कर काम किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लोग देहदान को लेकर लोग पहले इतने जागरूक नहीं थे। लेकिन अब धीरे-धीरे जागरूक हो रहे हैं। देहदान से किसी को नया जीवन मिल सकता है।
रिपोर्ट: ठाकराराम मेघवाल, बाड़मेर