
बाड़मेर (Barmer) में युवाओं में नशा प्रवृत्ति के विरोध में और समाज को जागरूक करने के लिए एक युद्ध नशे के खिलाफ अभियान की शुरुआत मंगलवार को की गई। यात्रा कांग्रेस प्रदेश सदस्य एवं युवा नेता ठाकराराम माली के नेतृत्व में निकाली गई। इसका आगाज आजाद चौक से धर्म गुरुओं ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।यात्रा विवेकानंद सर्किल पर पहुंची। वहां पर नशा प्रवृत्ति में बर्बाद हो रहे परिवार की कहानी नुक्कड़ नाटक के जरिए बताई गई।दरअसल, बाड़मेर में बीते 18 माह में तीन ड्रग्स की फैक्ट्री पकड़ी जा चुकी हैं। हाल ही के दिनों में बाड़मेर शहर से करीब 30 किलोमीटर दूर प्रदेश कांग्रेस मेंबर, पूर्व यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष ठाकराराम माली ने एक युद्ध नशे के विरूद्ध पदयात्रा का आगाज किया है। पदयात्रा में हिंदू व मुस्लिम धर्म गुरू भी शामिल रहे।युवक-युवतियां हाथों में तख्तियां लिए साथ में शामिल हुई। एलईडी लगा रथ भी साथ में चला। जिसमें बाड़मेर नशे से होने वाले नुकसान की जानकारी दी गई।पदयात्रा में धर्म गुरू समेत जनप्रतिनिधि शामिल हुए। पदयात्रा जगह-जगह फूल बरसाकर स्वागत किया गया।पदयात्रा में धर्म गुरू समेत जनप्रतिनिधि शामिल हुए। पदयात्रा जगह-जगह फूल बरसाकर स्वागत किया गया।नुक्कड़ नाटक से बताए ड्रग्स के दुष्परिणामपदयात्रा विवेकानंद सर्किल पर पहुंचे पर युवाओं की टीम ने परिवारों में नशे की लत से हो रहे नुकसान का रूपान्तर करवाया गया। इसमें बताया कि एक स्टूडेंट किस तरीके से अपनी और पूरे परिवार लाइफ को ड्रग्स की लत लगने से बर्बाद कर देता था। इस नाटक को देखने के लिए बड़ी संख्या में युवा पहुंचे।ठाकराराम माली ने बताया- वर्तमान में बाड़मेर में युवा एमडी, स्मैक और ड्रग्स के आदी हो रहे हैं। नशे की वजह से बाड़मेर का युवा दलदल में फंसता जा रहा है। हमने युवा शक्ति ने साधु संतों के आशीर्वाद से एक निर्णय लिया है कि हम इस भयावह नशे को बाड़मेर में फैलने नहीं देंगे। हर गली, हर मोहल्ले में पद यात्रा के जरिए जाकर जन जागरण से जागरूक करेंगे। जो युवा इस नशे की जद में आ चुके हैं उनके हम घर तक जाएंगे। उनको हम नशामुक्ति केंद्र तक ले जाने की व्यवस्था करेंगे। हमारी तरफ से आर्थिक सहयोग भी करेंगे।दो चरणों में चलेगी यात्रायुवा नेता ने बताया कि यह यात्रा दो चरणों में चलेगी। प्रथम चरण है जो शहर में सात दिन तक चलेगी। जो हर गली-मोहल्ले में जाएगी। उसके बाद ग्रामीण यात्रा निकाली जाएगी। बाड़मेर जिले में तीन ड्रग्स की फैक्ट्रियां पकड़ी गई है। अगर यह स्मैक मार्केट में सप्लाई हो जाती तो हजारों परिवार नशे की जद में चले जाते। पकड़ने पर पुलिस प्रशासन का शुक्रिया अदा करता हूं।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
