कस्बे के फोर लाईन हाईवे-62 के मुख्य बस स्टैंड सर्विस रोड पर बसों को नहीं लाकर ओवर ब्रिज के पहले और पीछे सवारियों को उतार देते हैं, जो की मुख्य बस स्टैंड से करीब 700 मीटर दूर है। वहां से मुख्य बस स्टैंड पर पहुंचने के लिए कोई साधन सुविधा उपलब्ध नहीं होती है, ऐसे में महिलाओं और बाल-बच्चों को दिन और रात में मुख्य बस स्टैंड तक पहुंचने में परेशानी होती है।
पोसालिया क्षेत्र के दर्जन भर गांवों का केंद्रीय बस स्टैंड है, जहां से प्रवासी लोग यात्रा शुरू और समाप्त करते हैं। ऐसे में रोडवेज बस चालकों-परिचालकों की मनमानी से यात्री परेशान है। सर्विस रोड बस स्टैंड पर खड़े यात्री बस का इन्तजार करते हैं और कई बार बसें ओवर ब्रिज होकर गुजर जाती हैं, जिससे यात्री समय पर गन्तव्य तक नहीं पहुंच पाते और उन्हें नुकसान उठाना पड़ता है।
समस्या जस की तस
वरिष्ठ नागरिक सिरोही से पोसालिया ने बताया कि उन सहित करीब सात यात्री रविवार दोपहर सिरोही से जोधपुर जाने वाली बस संख्या आरजे 19 पीए 3168 के चालक परिचालक ने यात्रियों के अनुरोध करने के बावजूद भी ओवरब्रिज के छोर पर सवारियों को उतार दिया और उपहास करते हुए कहा कि कल सर्विस रोड पर लाएंगे।
रोडवेज बस को ओवर ब्रीज से गुजरते और सवारियों को उतारते कैमरे में कैद किया गया। जिला प्रशासन कर चुका है। जिला प्रशासन के निर्देश पर सिरोही रोडवेज आगार प्रबंधक ने पोसालिया सर्विस रोड बस स्टैंड पर सवारियों को उतारने और चढ़ाने के लिखित आदेश निकाल कर बस चालकों परिचालकों को पाबंद किया था। जिसकी कुछ समय अनुपालना हुई, लेकिन बाद में स्थिति फिर से जस की तस चल रही है।