
पाली (Pali) शिल्प ज्ञान विज्ञान और कला-कौशल के अविष्कारक भगवान विश्वकर्मा जयंती हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी माघ शुक्ला त्रयोदशी संवत् 2082 दिनांक 31 जनवरी 2026, शनिवार को पाली सहित देश-भर में हर्षोल्लास व श्रद्धा के साथ मनाई जाएगी । इस दौरान मंदिरों को आकर्षक रोशनी से सजाया जायेगा, जगह-जगह तोरणद्वार लगाएं जायेंगे मंदिरों में हवन किर्तन होंगे। प्रतिभाशाली विद्यार्थियों और उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा जिला पाली अध्यक्ष भंवरलाल आसदेव ने बताया की सोजत 26 गांव चोखला मंदिर कमेटी अध्यक्ष अशोक अठवासीयां AGS , सोजत शहर मंदिर कमेटी अध्यक्ष नारायणलाल पीड़वा, गोडवाड़ जवाली मंदिर कमेटी अध्यक्ष प्रेमसुख सांड, चौराई वायद मंदिर कमेटी अध्यक्ष चेनाराम लुंझा, रोहट मंदिर कमेटी अध्यक्ष सोनाराम बुढ़ल , बिराटिया मंदिर कमेटी अध्यक्ष बद्रीलाल, जैतारण मंदिर कमेटी अध्यक्ष धर्मेश जांगिड, हुणगांव मंदिर कमेटी अध्यक्ष कानाराम भूदड और पाली शहर मंदिर कमेटी अध्यक्ष रामचन्द्र पीड़वा के नैतृत्व मे अपने-अपने क्षैत्रो में जिले भर में विश्वकर्मा जयंती का महोत्सव मनाया जायेगा।महासभा जिला प्रचार मंत्री घेवरचन्द आर्य पाली ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम अनुसार सभी जगह शुक्रवार 30 जनवरी को सायं 6:30 बजे गोधुलिक वेला में महाआरती कर कार्यक्रम का आगाज होगा। पश्चात रात्रि 9:00 बजे से एक शाम विश्वकर्मा भगवान के नाम भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा। जो भौर तक चलेगी इस दोरान भामाशाहों द्वारा आगामी वर्ष की बोलीयां लगाई जायेगी। शनिवार 31 जनवरी को प्रातः 6. बजे हवन यज्ञ तथा सामुहिक यज्ञोपवीत संस्कार , 7 बजे से ध्वजारोहण एवं प्रातः कालीन महाआरती पश्चात 8 बजे से भगवान विश्वकर्मा के जीवन से सम्बंधित झाकीयां और भजन मण्डलियो एवं बैण्ड की स्वरलहरियों के साथ शोभायात्रा निकलेगी जिसमें युवतियां और महिलाओं की कलश यात्रा आकर्षक का केन्द्र रहेगी।पश्चात आम सभा और सम्मान समारोह आयोजित होगे, जिसमें अतिथियों भामाशाहों और समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया जायेगा। जिन मंदिर समितियों का कार्यकाल पूरा होगा वहां द्विवार्षिक आम चुनाव होंगे। समाज पदाधिकारीयों द्वारा वर्ष भर का आय व्यय पढ़कर सुनाया जायेगा। साथ ही आगामी वर्ष के समाज हित के कार्यों की योजना का प्रारूप समाज के समक्ष रखेंगे। दोपहर दो बजे बाद समाज बंधुओ के लिए विश्वकर्मा महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा।
रिपोर्ट -घेवरचन्द आर्य
