पाली के रानी निकट तीन मार्च को ट्रस्ट राजराजेन्द्र बसन्ती देवी किशोरमलजी खोमावत चेरिटेबल ट्रस्ट रानी के कार्यालय में रात्रि में नकदी एवं अन्य मूल्यवान वस्तुओं की चोरी की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश किया। पुलिस द्वारा सात आरोपियों की पहचान की गई है, जिसमें चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में पुलिस जुटी है।
पाली जिले में बढ़ते सम्पति संबंधी अपराधों को दृष्टिगत रखते हुए ऐसी वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए इस वारदात में संलिप्त अपराधियों की पहचान, धरपकड़ हेतु जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट के निर्देश से स्थानीय पुलिस की सहायतार्थ एम.ओ.वी. की टीम, साईबर टीम, त्वरित अनुसंधान दल, डीएसटी इत्यादि को घटनास्थल पर ही भेजा गया।
इन टीमों द्वारा पारम्परिक एवं गैर-पारम्परिक तरीको से साक्ष्यों का संकलन किया गया तथा घटना में संलिप्त अपराधियों को पहचान हेतु महत्वपूर्ण साक्ष्य प्राप्त किये।
घटना की गंभीरता को देखते हुए चेनसिंह महेचा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बाली जिला बाली व राजेश यादव, वृताधिकारी, वृत बालो जिला पाली के निर्देशन में संलिप्त अपराधियों को पकड़ने हेतु पन्ना राम प्रजापत, थानाधिकारी रानी, रतनसिंह, थानाधिकारी नाणा व डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया तथा टीमों को घटना में संलिप्त मुलजिमों को शीघ्र दस्तयाब करने के निर्देश दिए।
गठित टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज अन्वेषण के दौरान साक्ष्य के आधार पर टीम द्वारा आरोपियों तक पहुंचने में कामयाबी पाई।
पुलिस द्वारा विभिन्न साक्ष्य एवं विभिन्न स्रोतों से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना में लिप्त एक आरोपी की पहचान भैराराम पुत्र सोनाराम गरासिया निवासी नाना के रूप में हुई। पुलिस द्वारा गहन पूछताछ करने पर मामले का खुलासा हुआ पुलिस द्वारा इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, बाकी बचे आरोपियों के गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की निशानदेही पर चुराए गहने नकदी की बरामदगी के प्रयास किये जा रहे हैं।
गौरतलब रहे कि उक्त चोरों ने ट्रस्ट के ऑफिस के तिजोरी तोड़कर उसमें नकदी 13 लाख 75000 एक हीरे की जूडो, एक हीरे की अंगूठी मंदिर, ट्रस्ट के पेड़ी में तिजोरी के चाबी में 50 ग्राम के तीन और 10 ग्राम के 13 सिक्के, एक ग्राम के सोने का सिक्का, मंदिर ट्रस्ट के भंडारे में निकाली गई नकदी 40 हजार सहित कुल 24 लाख रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने दो दिन में इस चोरी की वारदात का पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार किया।