
Pali: अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के अवसर पर गुरुवार को पाली के एएनएम प्रशिक्षण केंद्र, बांगड़ चिकित्सालय परिसर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार और विक्रम सिंह भाटी, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व अपर जिला न्यायाधीश के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में अधिकार मित्र मांगीलाल तंवर ने उपस्थित विद्यार्थियों व जनसमूह को नशीली दवाओं के दुरुपयोग और तस्करी के खिलाफ जागरूक करते हुए बताया कि इस दिवस का उद्देश्य लोगों को नशे से दूर रहने और समाज को नशा मुक्त बनाने की प्रेरणा देना है। उन्होंने कहा कि नशा न केवल मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि पारिवारिक व सामाजिक जीवन पर भी बुरा असर डालता है।
विधिक अधिकारों की दी जानकारी
शिविर में उपस्थितजन को नालसा डाउन योजना 2025, निःशुल्क विधिक सहायता, राजस्थान पीड़ित प्रतिकर योजना, बाल विवाह और कन्या भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक कुरीतियों, कार्यस्थल पर महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2013, वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार, हिट एंड रन पीड़ित सहायता योजना, राष्ट्रीय लोक अदालत, नालसा पोर्टल तथा नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 आदि के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई।
विद्यार्थियों ने लिया उत्साहपूर्वक भाग
कार्यक्रम में एएनएम प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य के.सी. सैनी, डॉ. आर.के. विश्नोई, पारस कुमावत, कमल किशोर सहित बड़ी संख्या में प्रशिक्षु विद्यार्थी एवं स्टाफ उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य केवल जानकारी देना ही नहीं था, बल्कि आम लोगों को अपने कानूनी अधिकारों के प्रति सजग बनाना और नशे के दुष्प्रभावों से बचाने के लिए सकारात्मक प्रेरणा देना भी था।
रविन्द्र सोनी