
पाली (Pali) अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा आध्यात्मिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सत्यपाल वत्स बहादुरगढ़ ने आध्यात्मिक प्रकोष्ठ की 15 सदस्य कार्यकारिणी गठित की है जिसमे पाली जिले से कवि दलीचन्द जांगिड़ खौड को अतिथि सदस्य एवं घेवरचन्द आर्य पाली को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाकर अपनी कार्यकारिणी में महत्वपूर्ण स्थान दिया है।
श्री घेवरचन्द आर्य के राष्ट्रीय प्रवक्ता बनने पर आर्य समाज पाली, महिला आर्य समाज और आर्य वीर दल पाली ने हर्ष व्यक्त करते हूए आर्य का सम्मान किया गया। मंत्री विजयराज आर्य ने बताया कि आर्य समाज प्रधान मंगाराम आर्य के नैतृत्व में आयोजित स्वागत सम्मान में पदाधिकारियों द्वारा घेवरचन्द आर्य का साफा बंधवाकर माल्यार्पण कर और स्वागत पट्टीका पहनाकर सम्मान किया गया। अपने सम्मान में घेवरचन्द आर्य ने कहा कि यह सम्मान मेरा नहीं समाज का सम्मान है क्यों कि व्यक्ति की पहचान उसके समाज से ही होती है।
इस अवसर पर आर्य समाज प्रधान मगाराम आर्य, मंत्री विजयराज आर्य, पूर्व प्रधान गजेन्द्र अरोड़ा, वरिष्ठ सभासद पुनमचन्द वैष्णव, एडवोकेट कुन्दन चौहान, करण आर्य। आर्य वीर दल की और से संरक्षक धनराज आर्य, उपाध्यक्ष देवेन्द्र मेवाडा, सचिव हनुमान आर्य, शाखा नायक रीकू पंवार, सचिन कुमावत, सिद्धार्थ आर्य महिला आर्य समाज की और से- उप प्रधाना निर्मला मेवाडा, सचिव छवि आर्या, आर्य विरांगना पायल आर्या योगेश्वरी आर्या आरती आर्या सहित कई जने मौजूद रहे।
रिपोर्ट : घेवरचन्द आर्य
