पाली (Pali) विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल पाली के सदस्य रविवार को 3:00 बजे पाली शहर के रामदेव रोड स्थित शीतला माता मंदिर में शौर्य संचलन के लिए एकत्रित हुए । 3:47 बजे शोर्य संचलन रवाना हुआ जो पाली शहर के मुख्य मार्गो से होता हुआ 4:43 बजे लोढा स्कूल पहुंचकर पूर्ण हुआ ।जिला प्रचार प्रमुख मनीष सेन ने बताया कि संचलन में बजरंग दल के 320 से अधिक कार्यकर्ताओं ने हाथों में भगवा ध्वज लिए अनुशासन का परिचय देते हुए रामदेव रोड शीतला माता मंदिर से प्रारंभ होकर रांकावत समाज भवन, कुम्हारों का बास, जीनगर कॉलोनी, महावीर उद्योग नगर, सिंधी कॉलोनी, सत्यनारायण मार्ग, पानी दरवाजा, सराफा बाजार, घी का झंडा, सोमनाथ मंदिर, धौला चौतरा, सूरजपोल चौराहा होते हुए लोढ़ा स्कूल तक शौर्य संचलन निकाला। जिसको देखने के लिए शहरवासियों का हुजूम उमड़ पड़ा। लोगों ने जगह-जगह सुगंधित पुष्पों से पुष्प वर्षा कर बजरंगी कार्यकर्ताओ का स्वागत किया।शौर्य संचलन के समापन पर चेतन गिरी महाराज और प्रान्त मंत्री परमेश्वर जोशी ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हूंए गाय हमारी माता, हिंदुत्व संस्कृति , नशामुक्त भारत, बहन बेटियों , मठ मन्दिर जैसे विषयों पर 25 मिनट का बोद्धिक उद्बोधन दिया। समापन के अवसर पर जिला अध्यक्ष नरेंद्र कुमार मच्छर ने प्रशासन, पुलिस कर्मियों, पत्रकार बंधुओं, शहर वासियों और विद्यालय परिसर उपलब्ध करवाने तथा तन मन से सहयोग करने वाले समस्त बन्धुओ का धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के समस्त कार्यकर्ता बंधु मौजूद रहे ।
रिपोर्ट – घेवरचन्द आर्य
