पाली (Pali) जांगिड़ समाज के लोग यह जानने की इच्छा रखते हैं की हमारे समाज की सर्वोच्च संस्था महासभा द्वारा अधिकृत आध्यात्मिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कौन है? उनको प्रधान जी ने अध्यक्ष पद के लिए क्यों चुना। अध्यात्मिक प्रकोष्ठ का प्रवक्ता होने के कारण समाज बधूओ और पाठकों को इसकी जानकारी देना मैं अपना कर्तव्य समझकर यहां प्रस्तुत कर रहा हूं आशा है पाठक इसको पढ़कर प्रेरणा ग्रहण करेंगे।
अंगिरस्यऽजांगिड को ध्येय बनाकर हमारे समाज के पूर्वज पितरों ने समाज को जागरूक करने और उनमें ब्राह्मणत्व का भाव विकसित करने के लिए अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा रूपी संगठन का गठन किया। इस संगठन के गठन के समय इसके अधीन एक विद्वत परिषद हुआ करती थी। जिसका कार्य महासभा के नियम उद्देश्य और कार्यक्रम का जन जन में प्रचार करना था । कालान्तर में यह विद्धत परिषद महासभा पटल से ओझल हो गई, जिसको वर्तमान प्रधान रामपाल जी द्वारा आध्यात्मिक प्रकोष्ठ के नाम से पुनः प्रतिष्ठित की गई है।
अध्यक्ष सत्यपाल वत्स की रुचि आध्यात्मिक की और होने से एवं वेद शास्त्रों पर पकड़ होने के कारण महासभा प्रधान रामपाल जी द्वारा आध्यात्मिक प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाया गया है। जो वर्तमान प्रधान की दूरदर्शिता और योग्यता का परिचायक है। सत्यपाल के पिता स्मृति शेष भगवान दास जी आर्य काठ मण्डी रेलवे रोड बहादुरगढ़, जिला झज्जर, हरियाणा निवासी हैं। आपका जन्म 17.अगस्त 1948 को हुआ। आपने महासभा के कार्यो से प्रेरित होकर महासभा की प्लेटिनम सदस्यता ग्रहण की जिसकी सदस्य संख्या 103 है। आपने सिविल इलेक्ट्रिकल इंजीनियर डिप्लोमा तक पढ़ाई के बाद स्वयं का उद्योग स्थापित किया जो वर्तमान में कुशलता पूर्वक चल रहा है।
चुकी आपको बचपन से ही वैदिक संस्कार मिले इसलिए आपकी रूचि स्वाध्याय अष्टांगयोग, वेद प्रचार प्रसार एवं समाज सेवा के प्रति रही जो इस उम्र में भी जारी है। वर्तमान में आप देवकरण धर्मशाला ट्रस्ट काठ मंडी बहादुरगढ़ के प्रधान, आर्य समाज मंडी बहादुरगढ़, आत्म शुद्धि आश्रम बहादुरगढ़ के उप प्रधान, विश्वकर्मा एजुकेशन ट्रस्ट (भारत) के पूर्व प्रधान, प्राचीन शिव मंदिर एवं धर्मशाला ट्रस्ट बहादुरगढ़, के मुख्य संरक्षक एवं प्रबंधक , आर्य समाज बहादुरगढ़ के सक्रिय सदस्य, वैश्य आर्य कन्या महाविद्यालय बहादुरगढ़, जांगिड़ ब्राह्मण शिरोमणि सभा हरिद्वार एवं खाटू श्याम जैसी सामाजिक संस्थाओं के ट्रस्टी है। जांगिड़ ब्राह्मण एजुकेशन ट्रस्ट सोनीपत हरियाणा, जांगिड़ ब्राह्मण छात्रवृत्ति कोष रोहतक के कार्यकारिणी सदस्य एवम् ट्रस्टी तथा जांगिड़ ब्राह्मण शिक्षा सभा भिवानी हरियाणा के कार्यकारिणी सदस्य,
विश्वकर्मा शिक्षा समिति काठ मण्डी रोहतक हरियाणा एवं सिनियर सिटीजन क्लब बहादुर गढ़ के सदस्य बनकर इन संस्थाओं के माध्यम से समाज सेवा के आयाम स्थापित कर रहे हैं।
हमारी महासभा के धर्माधिकारी पद पर महासभा प्रधान रामपाल जांगिड़ द्वारा एक ऐसे महान तपस्वी और योग साधक का चयन किया गया है जिसकी अध्यात्म योग और धर्म शास्त्रों पर गहरी पकड़ है। ज्ञातव्य रहे की श्री सत्यपाल जी आर्य ने योगेश्वर भगवान् श्री कृष्ण के निष्काम कर्मयोग से प्रेरित होकर सन् 2001 से 2011 तक अनवरत 10 साल बहादुरगढ़ के देवीलाल पार्क में सुबह 5:00 से 7:00 बजे तक नियमित निःशुल्क योग की क्लास का आयोजन करके बहादुरगढ़ के लोगों को योग के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ के साथ शाकाहार और संस्कारित जीवन का महत्व बताकर एक किर्तीमान स्थापित किया। साथ ही आप ब्रह्मर्षि अंगिरा के सच्चे पुत्र बनकर नियमित अग्नि की उपासना के तहत प्रतिदिन घर पर यज्ञ करते हैं।जिस पर आध्यात्मिक प्रकोष्ठ एवं महासभा को अपने योग्य पुत्र पर गर्व है। हमारे समाज बंधुओ को ऐसे महान व्यक्ति की योग्यता और अनुभव से प्रेरणा लेकर भरपूर फायदा उठाना चाहिए।
रिपोर्ट – घेवरचंद आर्य