पाली (Pali) जिले के मारवाड़ जंक्शन के मुसालीया ग्राम के ग्राम विकास अधिकारी कांता शर्मा को ₹1500 रिश्वत लेते हुए एसीबी ने मंगलवार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया उन्होंने पारिवारिक के बेटे और बेटी के जन्म प्रमाण पत्र आधार नंबर जोड़ने के एवज में ₹3000 की अवैध राशि डिमांड की थी परिवादी की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस गोविंद गुप्ता ने बताया कि एसीबी चौकी पाली प्रथम को एक शिकायत मिली की परिवारी के पुत्र एवं पुत्री के जन्म प्रमाण पत्र में माता-पिता के आधार नंबर दर्ज करने के बाद में 3000 की राशि मांगी जा रही जिस पर एसीबी पाली प्रथम के धर्मेंद्र डूकिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में ट्रैप कार्रवाई करते हुए कांता शर्मा ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत मुसालीय को ₹1500 रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया एसीबी भी आगे की कार्रवाई मेंजुटी है।
रिपोर्ट – बाबूलाल पंवार
