सोजत रोड (Sojat Road) में सोमवार को आदरणीय नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस, के सेवा पखवाड़े को लेकर, जीएसटी, आत्मनिर्भर भारत को लेकर पाली जिला कार्यशाला की बैठक रखी गई है। यह बैठक महादेव रिसोर्ट सिसरवादा रोड पर रखी गई है कार्यशाला बैठक का अवलोकन करने जिला महामंत्री दिग्विजय सिंह जिला उपाध्यक्ष भंवरलाल सेणचा, सोशल मीडिया प्रभारी राजेंद्र किसान, भूपेंद्र पाल सिंह, बगड़ी मंडल अध्यक्ष पूनम सिंह रावत, बगड़ी महामंत्री जय नारायण गहलोत, बगड़ी मंडल उपाध्यक्ष प्रतिनिधि जय सिंह सांखला आदि ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। कार्यक्रम में राजस्थान के मंत्री व विधायक भाग लेंगे। जिसकी तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है।
रिपोर्ट- बाबूलाल पंवार
