
राजसमंद (Rajsamand) हिंदी दिवस का आयोजन नाथद्वारा द अंकुर बी.एड. महाविद्यालय में आज हिंदी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. प्रदीप पानेरी ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में हिंदी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अनिता भाटी एवं प्रोफेसर कुंदन बसंल उपस्थित रहे। कार्यक्रम के शुभारंभ पर अतिथियों का स्वागत छात्र संघ अध्यक्ष नीलकंठ माली द्वारा सरस्वती की छवि एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया गया। छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत, कविता एवं भाषण तथा हिंदी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन कर हिंदी की महत्ता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर प्राचार्य द्वारा हिन्दी प्रो. अनिता भाटी एवं कुंदन बंसल का अभिनंदन किया गया। सभी स्टाफ सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। इसी के तहत हिंदी विभागा ध्यक्ष प्रो. अनिता भाटी ने हिंदी भाषा के गौरव और राष्ट्रीय एकता के संदेश को और प्रबल बनाने पर जोर दिया। कार्यक्रम का संचालन छात्रा अध्यापिका कनिष्का गोरवा एवं छात्र अध्यापक नंदू वैष्णव ने किया। संपूर्ण कार्यक्रम की व्यवस्था उपनिषद प्रभारी डॉ. लीना पालीवाल एवं शैलेष गुर्जर द्वारा की गई।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
