जैसलमेर। जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने ग्राम पंचायत भैसडा में आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणों की धैर्य के साथ परिवेदनाएं सुनी एवं अधिकारीयों को इनका निस्तारण शीघ्र ही करने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से पानी एवं बिजली विभाग के अधिकारीयों को निर्देश दिए की वे इस गर्मी में समय पर पानी आपूर्ति कर लोगो को पीने का पानी उपलब्ध कराएं वहीँ पूरे वोल्टेज के साथ विधुत सप्लाई करे।
रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने मुख्य रूप से पानी एवं बिजली से सम्बंधित प्रार्थना पत्र जिला कलक्टर के समक्ष प्रस्तुत किए। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारी को मौके पर ही निर्देश दिये की वे इनकी समस्याओं का समाधान कर सुचारू रूप से पीने का पानी सप्लाई करावें। उन्होंने चौपाल में उपस्थित पेंशन धारकों से पेंशन पुन: चालू करने के लिए सत्यापन करने का फीडबैक लिया तो बताया की उनका सत्यापन हो गया है। विकास अधिकारी नरपत सिंह भाटी ने बताया की भैसडा में पेंशन सत्यापन कैंप आयोजित कर 68 लोगों की बंद पड़ी पेंशन को सत्यापन करवाकर उनकी पेंशन चालू की गई।
जिला कलक्टर ने चौपाल के दौरान ग्रामीणों द्वारा रास्ते से संबंधित प्रस्तुत किये गए प्रार्थना पत्रों के मामले में नायब तहसीलदार को निर्देश दिये की वे इनकी जाँच कर उचित कार्यवाही करावें। उन्होंने रात्रि चौपाल से पूर्व भैसडा गाँव में नाडी पर पंचायत द्वारा करवाए गए वृक्षारोपण कार्य का भी अवलोकन किया।
उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सांकडा का भी निरिक्षण किया एवं चिकित्सा व्यवस्थाए देखी। उन्होंने चिकित्सा अधिकारी से प्रतिदिन हो रहे आउटडोर मरीजों की स्थिति की जानकारी ली एवं निर्देश दिए की वे मरीजों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा का पूरा लाभ दे। रात्रि चौपाल के दौरान उपखंड अधिकारी पोकरण प्रभजोत सिंह गिल, विकास अधिकारी नरपत सिंह भाटी, नायब तहसीलदार भीखदान चारण के साथ ही विभागीय अधिकारी एवं अच्छी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।