बाड़मेर जिला मुख्यालय के रिको थाना क्षेत्र के कुड़ला फांटा के पास कल देर रात को अज्ञात वाहन ने बाईक सवार को टक्कर मार दी। जिससे बाईक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा घायल को ईलाज के जिला अस्पताल लेकर आए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
रीको थाना के हेड कांस्टेबल गुलाब खां ने बताया कि मगने की ढाणी निवासी मेहरा राम पुत्र सुखाराम जाति जाट उम्र 50 वर्ष जो कमठा मजदूरी का काम करता था। कल देर रात कमठा मजदूरी के बाद बाड़मेर से अपने घर मगने की ढाणी जा रहा था, जिस दौरान कुड़ला फांटा के पास अज्ञात वाहन ने बाईक को टक्कर मार दी। जिससे वो गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए। जहां डॉक्टर ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।