राजसमंद (Rajsamand) रावत- राजपूत महासभा समिति कोटा के तत्वावधान में आशापुरा माता मंदिर कोटा व रावतभाटा में ध्वजा चढ़ाई गई। समारोह में मुख्य अतिथि भारतीय रावत महासभा नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह चौहान, थे। विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय संयोजक भंवर सिंह छापली, राष्ट्रीय प्रवक्ता जसवंत सिंह मण्डावर ,थे। कोटा रावतभाटा प्रवास के दौरान रावत-राजपूत महासभा समिति कोटा अध्यक्ष अजयराज सिंह चौहान, व सर्कल सभा रावतभाटा अध्यक्ष भेरू सिंह, के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान किशोरपुरा कोटा स्थित आशापुरा माता मंदिर पर ध्वजा चढ़ाई गई । इसके बाद कोटा से रावतभाटा पहुंचकर आशापुरा माता मंदिर पर ध्वजा चढ़ाई गई। रावतभाटा की प्रमुख मार्गों पर जुलूस निकाला गया। इसके बाद आशापुरा माता मंदिर परिसर में आयोजित समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह चौहान, ने समाज के उत्थान के लिए समाज की एकता पर बल देते हुए शिक्षा पर जोर देने, आमदनी बढ़ाने की बात कही। कोटा व रावतभाटा में सम्राट पृथ्वीराज चौहान ,की मूर्ति स्थापना। कोटा में छात्रावास निर्माण हेतु भूखंड आवंटित करने की मांग को पुरजोर तरीके से रखने की बात कही। इस दौरान कोटा समिति पूर्व अध्यक्ष घीसा सिंह चौहान, आशु सिंह चौहान, लक्ष्मण सिंह, जगवीर सिंह, श्रवण सिंह, संजय सिंह गहलोत, सरदार सिंह, दयाल सिंह, पंकज सिंह, सुखदेव सिंह, त्रिलोक सिंह, दलपत सिंह, राहुल सिंह, गोविन्द सिंह, विक्रम सिंह, दिनेश सिंह, हजारी सिंह, हेम सिंह, प्रभु सिंह, रूप सिंह, बाबू सिंह,भंवर सिंह, बुद्धा सिंह, भैरू सिंह, कान सिंह, मुकेश सिंह, दुर्गेश सिंह, सिकन्दर सिंह, दीपक सिंह, अजय सिंह, भूपेंद्र सिंह, युवराज सिंह, पुखराज सिंह सहित समाजबंधु मौजूद थे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
