पाली (Pali) 30 सितम्बर मंगलवार। शारदीय नवरात्रि महोत्सव देवी माता मंदिर सिन्धी कॉलोनी में धूमधाम से मनाया गया, इस दौरान मंदिर को आकर्षक रोशनी से सजाया गया। अष्टमी की पूर्व संध्या पर मंदिर में माता रानी की महाआरती के बाद भक्तों को खीर पूड़ी की प्रसादी वितरण की गई।
हेमन्त तनवानी ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति मंदिर में होम अष्टमी के अवसर पर हवन यज्ञ किया गया। बाद झूलेलाल धाम सिंधु भवन सिन्धी कॉलोनी में माता जी का पूज्य भंडारा साहिब का आयोजन हुआ। जिसमें भक्तों ने आदर भाव से प्रसाद ग्रहण किया। उन्होंने बताया कि देवी माता मंदिर में हर वर्ष चैत्र नवरात्रि एवम् शारदीय नवरात्रि महोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है। जिसमें नो दिन माता जी की पूजा अर्चना करके देश समाज की खुशहाली की प्रार्थना की जाती है। महोत्सव के दौरान श्री सोमनाथ सुंदर काण्ड सेवा समिति द्वारा भव्य सुन्दरकाण्ड पाठ भी आयोजित किया गया। महोत्सव की तैयारियों में देवी माता मंदिर, सिन्धी समाज सेवा समिति पाली, पूज्य झूलेलाल मण्डल सिन्धी कॉलोनी, पूज्य वरुण देव मित्र मण्डल एवम् महिला मातृशक्ति सहित अनेक सेवादार समाजबंधुओं माताओं बहनों ने सेवा समर्पण किया।
रिपोर्ट – घेवरचन्द आर्य
