भीलवाड़ा। शहर के ग्रीन पार्क कॉलोनी के दंपति पुष्पेंद्र जैन व श्वेता कोठारी ने अपने छोटे बेटे प्रियम जैन दोशी के प्रथम जन्म दिवस पर किसी भी प्रकार का केक और मोमबत्ती के बिना एक अलग तरीके के जन्म दिवस को मनाया गया। दंपति पुष्पेंद्र जैन व श्वेता कोठारी ने बताया कि प्रातः परिवारजनों द्वारा मंदिर में श्रीजी का अभिषेक कर और बेटे को अभिषेक दिखाकर जन्म दिवस की शुरुआत की गई।
उसके पश्चात परिवार जनो ने मूक बधिर विद्यालय, अनाथ आश्रम, किशोर सुधार गृह आदि स्थानों के बच्चो से मिलना और उनके बीच खुशियों बाटना और उन्हे फल और पढ़ने के लिए स्टेशनरी वितरित कर उनके सुनहरे जीवन काल को अधिक मजबूत बनाकर पढ़ने और समाज, देश का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी। पुष्पेंद्र जैन ने कहा कि सनातनियों को बिना केक काटे ही जन्म दिन एवं शादी की वर्षगांठ मनाना चाहिए।
रिपोर्ट: पंकज पोरवाल, भीलवाड़ा