
राजसमन्द (Rajsamand) जिले के भीम उपखण्ड मुख्यालय के शहर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत मुकेश पाल सिंह (Mukesh Pal Singh) रावत राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में प्रदेश उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेम चन्द बैरवा एवं शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर से सम्मानित हुए। मुकेश पाल सिंह को भौतिक संसाधनों हेतु भामाशाहों को प्रेरित करना शिक्षण में नवाचार उत्कृष्ट परिक्षा परिणाम नशामुक्ति अभियान निर्वाचन कार्य सघन वृक्षारोपण नामांकन साक्षरता अभियान एवं ठहराव का कार्य अत्यन्त कुशलता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान से नवाजा गया। 39वर्षीय शिक्षक मुकेश पाल सिंह शैक्षिक सह शैक्षिक गतिविधियों के साथ ही निर्वाचन जैसे राष्ट्रीय कार्यक्रमों में भी सकारात्मक परिणाम देने में सफल हुए है। इन्हें इस राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान के लिए स्थानीय शिक्षकों विभिन्न व्यापारिक एवं सामाजिक संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों ने बधाई दी।
रिपोर्ट -नरेंद्र सिंह खंगारोत
