रेवदर (Reveder) राजस्थान पेशनर समाज उपशाखा की मासिक बैठक अध्यक्ष हंसाराम पुरोहित की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें अध्यक्ष द्वारा पेशनर पत्रिका से नवीनतम आदेशों एवं परिपत्रों की विस्तार से जानकारी दी गई। बैठक में एसबीआई शाखा रेवदर के शाखा प्रबंधक सतीश कुमार मीणा ने उपस्थित होकर पेंशनरों के हितार्थ बैकिंग सेवा एवं जमा योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए ऑनलाइन भुगतान में साइबर अपराधों की जानकारी देते हुए उनके बचाव के उपाय की विस्तार से जानकारी दी। वरिष्ठ पेशनर भंवर सिंह सोलंकी के सुपुत्र का शाखा प्रबंधक में पदोन्नति होने पर अल्पाहार की व्यवस्था की गई। सचिव नारायण सिंह भाटी द्वारा सोलंकी के सुपुत्र को बधाई एवं शुभकामनाए देते हुए सोलंकी का आभार व्यक्त किया। कोषाध्यक्ष जयंती लाल जोशी द्वारा आगामी नवम्बर माह जीवन प्रमाण पत्र भरने हेतु आगामी बैठक में अधिक से अधिक पेशनरों को उपस्थित हेतु अपील की। बैठक में मूलाराम पुरोहित, मंछाराम पुरोहित, बाबू लाल जोशी, अजाराम बमनिया, हमीर दान, गेवर चंद, मनाराम कोली, छगन लाल सुथार, गोपाल राम, हीरा लाल भाटी, रामसिंह सहित 40 पेशनरों उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – विक्रम डाबी
