कस्बे के सरेसी माता मंदिर रेवदर (Reveder) में विजयादशमी की रात्रि को विकनवास के गरबा मंडल द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई। रात्रि को आयोजित गरबे में विकनवास से आए लोगों के द्वारा देवी देवताओं के विचित्र वेशभूषा धारण कर एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर लोगों को मोहित किया। लोगों द्वारा भी इस आयोजित गरबा का लुफ्त उठाया गया। गायक कान्तिलाल कोली रानाड़ी, गायिका ऐशु माली एण्ड पार्टी के द्वारा प्रथम सिंवर सरस्वती ने, तू काली ने कल्याणी हो माँ, केसरिया रंग तने लाग्यो गरबा, धीरे धीरे चामुण्डा मा अलबेला, माँ पावा ते गढ़ ती उतरी देवी कालका, सरस्वती सींवरू देवी कालका रे माडी सहित एक से बढ़कर एक गानों की प्रस्तुति दी गई। इस शानदार प्रस्तुति के कारण सरेसी माता मंदिर परिसर में पहली बार हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिली। विकनवास से आए लोगों द्वारा महाकाली कालका माता, चामुंडा माता, अंबिका माता, काला गोरा भेरू, रामदेवजी, राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमानजी, गणेशजी, विभिन्न देवी, राक्षस आदि की विचित्र वेशभूषा में शानदार प्रस्तुति दी।
रिपोर्ट – विक्रम डाबी
