जैसलमेर। शहर के इंडेन गैस कार्यालय के सामने स्थित भूमि जहां पूर्व में जैसलमेर जंक्शन के नाम से निजी रेस्टोरेंट चलती थी जिसका एक हिस्सा स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया और मुख्य सड़क मार्ग के मध्य स्थित है वहां अब महात्मा गांधी पार्क बनाया जा रहा है। महात्मा गांधी पार्क और पार्किंग एरिया के लिए नगरपरिषद द्वारा चार करोड़ 94 लाख रुपए खर्च किया जाएगा ।
महात्मा गांधी पार्क में विकास कार्यों में महात्मा गांधी की विशाल मूर्ति के साथ जयपुर स्थित मसाला चौक की तर्ज पर कैफेटेरिया का भी निर्माण किया जाएगा। पार्क में डांडी यात्रा की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। पार्क में टहलने के लिए वॉकिंग ट्रैक का भी निर्माण किया जाएगा। इसके साथ वहां सेल्फी पॉइंट, चलते झरने के साथ रेस्टोरेंट भी बनेगा।
ज्ञात रहे कि ऊंघता शहर के नाम से जाना जाने वाले जैसलमेर में 20 वर्ष पूर्व भी माहेश्वरी समाज के गोविन्दसर सरोवर की कैचमेन्ट भूमि पर तत्कालीन कलेक्टर हेमंत गेरा ने आधा अधूरा सिटी पार्क बनवाया तथा आज तक नगरपरिषद द्वारा उसकी मरमत के नाम पर फाइलो में प्रति माह लाखों रुपए का खर्च कर खाना पूर्ति की जा रही है शहरी मनरेगा के बजट के घोटाला करने में सिटी पार्क से अधिकारीयों को मदद मिल रही है नगरपरिषद कमिश्नर लजपालसिंह ने बताया कि जैसलमेर जंक्शन जो अब महात्मा गांधी पार्क हो गया है।
इस पार्क के विकास कार्यों में विशेष ध्यान रखा जाएगा। इसका काम बीच में अटक गया था मगर अब दुबारा से शुरू हो गया है। मॉडर्न पार्क बन जाने से सैलानियों को और स्थानीय निवासियों के लिए शहर में शानदार जगह बन जाएगी