भीलवाड़ा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक ओम तोषनीवाल की प्रेरणा से भारत विकास परिषद भीलवाड़ा की विवेकानंद, सुभाष, प्रताप, भगत सिंह, मीरा, आजाद, शिवाजी की और से मंदबुद्धि बालक बालिकाओं के लिए 15 दिवसीय अभिरूचि शिविर के दूसरे दिन मंदबुद्धि बच्चों ने डांस सीखा और कागज पर हुनर उकेरा। अभिभावक उनका हुनर देख काफी प्रसन्न हुए।
मन ही मन उन्होंने परिषद के इस अनूठे आयोजन को काफी सराहा। शिविर में मंदबुद्धि बच्चों को आर्ट एंड क्राफ्ट का प्रशिक्षण रेखा सिंह, डांस का प्रशिक्षण विनीता गुरानी, स्वप्निल बोड़ाना, बरदीचंद लोंगड़ द्वारा दिया जा रहा है। 26 बालक बालिकायें भाग ले रहे है। शिविर का आयोजन प्रतिदिन सुबह 8.30 से 10.30 बजे तक शास्त्रीनगर नगर स्थित भारत विकास भवन पर किया जा रहा है।
इस शिविर की व्यवस्थाओं के लिए सभी शाखाओ से 2-2 दिन के 5-5 कार्यकर्ता सेवा देंगे। पहले दो दिन विवेकानंद शाखा के बाद 3 व 4 जून को आजाद शाखा, 5 व 6 जून सुभाष शाखा, 7 व 8 जून भगत सिंह शाखा, 9 व 10 जून को वीर शिवाजी शाखा, 11 व 12 जून को प्रताप शाखा, 13 से 14 जून मीरा शाखा एवं 15 जून सभी सातो शाखाओ के कार्यकर्ता सेवाएं देंगे।
व्यवस्था संयोजिका आशा काबरा के निर्देशन में परिषद की ओर से बालकों को टेंपो से लाने ले जाने कि व्यवस्था व खाने पीने की व्यवस्था भी की गई है। नन्हे मुन्ने बच्चे दीपक, अगरबत्ती, मोमबत्ती आदि बना रहे है। इनका निर्माण होने के बाद भारत विकास परिषद के कार्यकर्ताओं को सशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।
शिविर के माध्यम से बच्चों द्वारा बनाए जाने वाली सामग्री के विक्रय का प्रबंध भी करना चाहिए। शिविर में मीरा शाखा अध्यक्ष उर्मिला अजमेरा, स्नेहलता तोषनीवाल, विवेकानंद शाखा अध्यक्ष बालमुकुंद डाड, सचिव गिरीश अग्रवाल, जगदीश काबरा, मुरलीधर लढ़ा, रजनीकांत आचार्य, श्याम कुमावत, बाबूलाल काबरा सहयोग कर रहे है।
रिपोर्ट: पंकज पोरवाल, भीलवाड़ा