राजस्थान के भीलवाड़ा जिले की मेजा बांध की दांयी व बांयी मुख्य नहर की मरम्मत की मांग को लेकर पूर्व राजस्व मंत्री रामलाल जाट (Ramlal Jat) मांडल व सुवाणा किसानों और सरपंच सहित ब्लॉक अध्यक्ष के साथ जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने जिला कलेक्टर नमित मेहता (Namit Mehta) को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने मेजा बांध की LMC एवं RMC की मुख्य नहरों के आकस्मिक रख रखाव के लिये के लिये बजट आंवटन करने की मांग की हैं।
पूर्व राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि किसने की लगातार मांगे इस बार अच्छी बारिश हुई है और मेजा बांध में भी शानदार पानी आया है। इस साल मेजा बांध में अच्छा पानी आया है जो किसानों के लिए खुशी की बात है। लेकिन रबी फसल की सिंचाई के लिए मेजा बांध से जो किसानों को पानी दिया जाता है वे दोनों नहरें दांयी व बायीं मुख्य नहरें है जो खुद बुर्द हो चुकी है उनके रख रखाव की अति आवश्यकता है। दोनों नहरें जर्जर स्थिति में होने से इस साल काश्ततकारों के खेतों में पानी पहुंचना दुर्लभ होगा।
उन्होंने कहा आगे कहा कि इस वर्ष बांध में पानी की अच्छी आवक होने से सिंचाई के लिये नहरों में पानी छोड़ा जाना निश्चित है। लेकिन खेतों तक पानी नहीं पहुंचकर बीच रास्ते में ही खुर्द बुर्द होने की पूर्ण संभावना है। नहरों से बांध का पानी बेकार न हो और किसानों के खेतों तक पानी पहुंच सके। इसके लिए मेजा बांध की दांयी व बांयी मुख्य नहरों एवं माइनर शाखाओं पर हेड से टेल तक रख रखाव के लिए बजट जारी कर नहरों की मरम्मत करावें ताकि काश्ततकारों को खेतों में बांध का जल आसानी से उपलब्ध हो सके।
इसके अलावा जाट ने कहा कि हम किसानों को भी जागरूक कर रहे हैं ताकि हम अपने खुद के स्तर पर भी इन नहरो की मरम्मत करवा सके क्योंकि राज के भरोसे हम काम रहेंगे क्योंकि राज में कुछ होता नहीं है राज अपने आप में अपने कामों में मस्त है और उनके खुद के लोग दुखी है इसलिए हम खुद मरम्मत करवाने का प्रयास करेंगे फिर भी किसानों को राज से आस रहती है इसके देखते हुए हमने ज्ञापन दिया है।