
राजसमंद (Rajasamand) जिले के चारभुजा तहसील की ग्राम पंचायत मनावतो का गुड़ा का राजस्व गांव हटा जी का गुड़ा विगत कई वर्षों से समस्या से जूझ रहा है। जिसको लेकर कुंभलगढ़ के विधायक सुरेंद्र सिंह राठौर के नाम कुंभलगढ़ के उप प्रधान शांतिलाल भील को ज्ञापन सौंप कर समस्या का निराकरण करवाने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि पेयजल संकट से विगत कई वर्षों से पीने के पानी की समस्या का सामना कर रहे है। राज्य सरकारों द्वारा गाँव मे 4 बोरबेल लगाई और पानी भी आया लेकिन जलदाय विभाग द्वारा गाँव का पैयजल संकट दूर नहीं कर पाया एवं समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है । इतना ही नहीं कस्बे मे चारो तरफ सीसी रोड तोड के पाइपे लाइन बिछा दि गई लेकिन पेयजल संकट पर विभाग मौन है। वही शमसान घाट में टीन सेट नहीं आने जाने का रास्ता भी सही नहीं गाँव हट्टाजी का गुडा मे राजपुत, रावणा राजपुत, बलाई व गमेती जाति निवासरत है। स्वतन्त्र भारत मे विगत कुछ वर्षों पूर्व राज्य सरकार द्वारा एक जाति समाज के लिए ही शमसानघाट टीन सेट का निर्माण करवा दिया गया और दुसरी तीनो जाति रावणा राजपुत, गमेती’ बलाई समाज जाति के श्मसान घाट पर टीन सेट का निर्माण नही करवाना प्रश्न चीन लग गया । जहां कस्बे वासियों की की गम्भीर पिडा दर्शाती दिखाई नजर आ रही है,। शासन प्रशासन कि नियति को आप बया कर रहे है। समस्त जाति के शमशान घाट का रास्ता एक ही है जो कि गोमती नदी में मिलने वाले नाले के पास से होता हुआ गुजरता है वर्षा ऋतु में नाले के तेज बहाव में दाहसंस्कर करने के लिए घण्टो इन्तजार करना पडता है।जहां विभाग को बलाई समाज रावणा राजपुत समाज गमेती समाज के लिए शमसान घाट टीनसेट व गाँव से श्मसान घाट तक सीसी रोड निर्माण की मांग रखी लेकिन जन नेताओं द्वारा किसी भी प्रकार का ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वही झिलवाडा बस स्टेण्ड से गाँव हट्टाजी का गुडा की संपर्क सडक का निर्माण 2005-2006 में प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना में 1,km सडक निर्माण हुआ लेकिन उसके बाद आज दिन तक कोई मरम्मत नहीं हुई। जहां प्रतिवर्ष जलझुलणी चारभुजा मेला के दिन उसी सडक से होकर दुघतलाई चारभुजा जाना होता है। झिलवाडा बसस्टेण्ड से हट्टाजी का गुडा को जोडने वाली सडक का मुख्य पुल बिफर जॉय तुफान मे टुटा लेकिन आज दिन तक नवीन निर्माण नही हुआ कई बार प्रशासन को इस बारे में ध्यान दिलाया गया लेकिन इस और किसी का ध्यान नहीं गया जो आज भी नाल टूटा हुआ पड़ा है। कई बार निर्माण स्वीकृति हुई मगर काम नही हो पाया है। जहां ग्रामीणों में काफी रोष है। कस्बे में नाली व सीसी रोड निर्माण की बात भी कही।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
