राजस्थान के Sojat रोड में मोतीचंद सेठिया आदर्श विद्या मंदिर में शनिवार को ए सी बी ई ओ रफीक मोहम्मद व पूर्व सीबीईओ बसंत लखावत के सानिध्य एवं निजी शिक्षण संघ के अध्यक्ष बाबूलाल टांक, और शिक्षा विद डॉक्टर वासुदेव सांखला के निर्देशन में सोजत ब्लॉक के निजी शिक्षण संघ के संस्था प्रधानों की बैठक हुई।
जिसमें आर टी ई में प्रवेश, कैशबुक, नव प्रवेश, प्रवेश रजिस्टर, एक विद्यालय से दूसरे विद्यालय में प्रवेश देने पर टी सी की अनिवार्यता सहित आर टी ई के भुगतान आदि पर वार्ताकारों ने वार्ता कर संचालकों की समस्याओं का निवारण किया और नियम अनुसार कार्य संपादित करने के बारे में बताया। वही वार्ताकार ने अपनी अपनी वार्ता रखी। वही आपको बता दे कार्यशाला में सोजत ब्लॉक की करीब 50 स्कूल के संचालकों ने लिया भाग।
रिपोर्ट: बाबूलाल पंवार