रेवदर (Revdar) राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने एवं स्वदेशी संकल्प के तहत आज 12 नवम्बर को रेवदर पंचायत समिति के सभागार में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विकास अधिकारी हेमाराम चौधरी ने की। इस अवसर पर सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राष्ट्रगीत वंदे मातरम् का सामूहिक गायन किया और देशभक्ति, स्वदेशी भावना तथा राष्ट्रीय एकता को सशक्त बनाने का संकल्प लिया।विकास अधिकारी चौधरी ने कहा कि “वंदे मातरम् केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह हमारी सामूहिक चेतना, आस्था की पुकार और मातृभूमि के प्रति अनंत श्रद्धा का प्रतीक है।” कार्यक्रम में अति. विकास अधिकारी भरत सिंह, हरीश सोनी, सहायक विकास अधिकारी कन्हैया लाल, सहायक प्रशासनिक अधिकारी अरविन्द मालवीय, ग्राम विकास अधिकारी बनवारी खटाना, रमेश विश्नोई, संजू चौधरी, डुगर सिंह, गोविन्द सैनी, अर्जुन पुरोहित, राज कुमार, कविता शर्मा, चंदन दान, नौरंग लाल सहित समस्त ग्राम विकास अधिकारी उपस्थित रहे। इसके साथ ही पंचायत समिति के वरिष्ठ सहायक अर्जुन सिंह, हरि सिंह, अर्जुन भाट, कनिष्ठ सहायक कानाराम, हरीश दवे, गोविन्द मेघवाल आदि ने भी राष्ट्रगीत के सामूहिक गायन में भाग लिया।
रिपोर्ट- रमेश माली
