मंडार (Mandar) अरावली पर्वतमाला के संरक्षण को लेकर शिवसेना के जिला संयोजक देवाराम रावल व उपजिला प्रमुख बलवंत सिंह हुंबड के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम उप-तहसीलदार ज्ञापन सौंपा। और बताया कि अरावली क्षेत्र से संबंधित सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले को जनहित, पर्यावरण एवं क्षेत्र के भविष्य के लिए घातक बताते हुए उसे अविलंब वापस लेने की मांग की गई। पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि अरावली पर्वतमाला केवल पहाड़ नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र की जीवनरेखा है। इससे जल-स्तर, वर्षा चक्र, पर्यावरण संतुलन और लाखों लोगों की आजीविका जुड़ी हुई है। यदि इस फैसले को लागू किया गयातो अरावली क्षेत्र में जल संकट, पर्यावरण विनाश और प्राकृतिक असंतुलन गहराने की आशंका है। अरावली पर हो रहा आक्रमण विकास नहीं बल्कि विनाश की राजनीति है प्रकृति के साथ किया अन्याय अंत समाज को ही लौटकर मिलता है यदि अरावली बचेगी तो पानी खेती पर्यावरण और जीवन बचेगा यही आने वाली पीढ़ियों के प्रति हमारी सच्ची जिम्मेदारी है ज्ञापन सौंपने के दौरान शिवसेना के देवाराम रावल, छोटु सिंह, सरदार सिंह, भगवाना राम सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
रिपोर्ट – अशरफ भाटी
