भीलवाड़ा। श्री महेश सेवा समिति द्वारा संचालित Maheshwari Public School Girls आजाद नगर की छात्राओ ने भारत विकास परिषद शाखा महाराणा प्रताप के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में हिंदी-संस्कृति तथा लोकगीत समूह गान दोनो ही प्रतियोगिताओ में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
महेश सेवा समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश नराणीवाल, सचिव राजेंद्र कचोलिया तथा सह सचिव प्रहलाद राय हिंगड़ ने बताया कि विद्यालय की छात्राएं दिशा अग्रवाल, पलक शर्मा, देशना जैन, लक्षिता जैन, शांभवी तिवारी, सिद्धि सिंघी, यशस्वी पामेचा, तोशानी कुमावत, आध्या राठौड ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन दिया।
महेश सेवा समिति के निर्देशक एवं प्रभारी दिलीप तोषनीवाल तथा चंद्र प्रकाश कल्या ने विद्यालय के संगीत अध्यापक दीपक गंधर्व, राहुल राय व विद्यालय की अध्यापिका शीनू शर्मा, चंद्रिका की प्रशंसा करते हुए उन्हें आगे भी इसी तरह योगदान देने कि सलाह दी तथा सभी छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अल्पा सिंह ने छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन को सराहा। विद्यालय की उप प्रधानाचार्य रुचि रस्तोगी ने सभी को बधाई दी।
रिपोर्ट: पंकज पोरवाल