खिंवाड़ा स्थानीय कस्बे सहित आसपास के शिवालयों में महाशिवरात्रि के पर्व को लेकर ग्रामीणों में जहां भारी उत्साह हैं, वहीं शिवरात्रि को लेकर तैयारियां भी जोरो पर चल रही हैं। कस्बे सहित समूचे अरावल क्षेत्र के शिवालय सजने लग गये हैं।
स्थानीय कस्बें के श्रीराम चौक, तकिया क्षेत्र, मुख्य बस स्टैंड स्थित वडलेश्वर महादेव मंदिर, मेवी स्थित मेवी महादेव, सुमेर स्थित लौहागर महादेव, ऐलानी स्थित टमकेश्वर महादेव मंदिर सहित आसपास के शिवालयों में इस बार भजन संध्या के साथ-साथ जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक सहित कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होगें।
अरावली क्षेत्रिय विकास समिति खिंवाड़ा नगर अध्यक्ष हीरालाल मेवाड़ा ने बताया कि कस्बे के तकिया क्षेत्र स्थित शिवालय में शिवरात्रि की पूर्व संध्या पर एक शाम तकेश्वर महादेव के नाम भजन संध्या आयोजित होगी।
वहीं महाशिवरात्रि के दिन चार पहर की चार महाआरती होगी। इसी तरह श्रीराम चौक स्थित नागेश्वर मठ प्रांगण में आठ मार्च को नागेश्वर मित्र मंडल, बालाजी ग्रुप, खैड़ा देवी ग्रुप, खिंवाड़ा व्यापार संघ व ऋषिकेश गोस्वामी समाज खिंवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में शिव महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
खैड़ा देवी ग्रुप अध्यक्ष रोकड़चंद सेवग ने बताया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर आठ मार्च सुबह आठ बजे कांतिलाल, जितेन्द्र कुमार सुथार परिवार की ओर से कलश यात्रा निकाली जाएगी। जो कस्बे के श्रीराम चौक से होते हुए मुख्य बाजार, मेन बाजार होते हुए श्रीराम चौक स्थित मठ प्रांगण में नागेश्वर महादेव मन्दिर प्रांगण जाकर सम्पन्न होगी।
वहीं दस बजे शिव अभिषेक होगा। रात्रि में एक शाम नागेश्वर महादेव के नाम भजन संध्या का आयोजन हीरापूरी फरसापूरी परिवार की और से मारवाड़ जंक्शन विधायक केसाराम चौधरी, पूर्व विधायक खुशवीर सिंह जोजावर, रानी प्रधान श्रीमती श्याम कंवर के मुख्य अतिथि, रानी कृषि मंडी के पूर्व चेयरमैन गिरधारीसिंह मेड़तिया, सरपंच श्रीपाल वैष्णव, उप सरपंच प्रहलाद चौहान व पंचायत समिति सदस्य कुशाल सिंह धनला के विशिष्ट अतिथि में किया जाएगा,
जिसमें मदनपूरी सपरा एंड पार्टी सहित एक दर्जन भजन कलाकार नागेश्वर मंडित भजन प्रस्तुत करेंगे। नौ मार्च को मदनपूरी नारायण पूरी परिवार की ओर से महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा।