
मालवाडा (Maalwaad) के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान शिवम इण्टरनेशनल स्कूल में दिनांक 25 जनवरी 2026 को वार्षिक महोत्सव “उत्सव प्रतिभा रो” का भव्य एवं सफल आयोजन किया गयाकार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व विधायक श्री मान नारायण सिंह देवह के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्रीमान जगदीशजी विश्नोई (सहायक वन संरक्षक) सिरोही, गजेन्द्र जी देवासी CBEO भीनमाल व मुख्य आकर्षण सिमरन पटेल ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।समारोह में विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये जिनमें स्वागत गीत, नृत्य, नाटक, देशभक्ति कार्यक्रम एवं अन्य मनमोहक प्रस्तुतियाँ शामिल रही। इस कार्यक्रम में विद्यालय की विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिभागियों का अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया कार्यक्रम के दौरान शैक्षणिक, खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन गणपत दान चारण व अर्जुन जीनगर के द्वारा किया गया तथा समस्त भामाशाह का विद्यालय परिवार की ओर से बहुमान किया गया इस दौरान रानीवाडा क्षेत्र के समस्त मिडिया प्रभारी का भी सहयोग रहा।
रिपोर्ट – मुकेश लाखारा
