
Bhilwara: लायंस क्लब भीलवाड़ा ने अपने पूर्व सदस्य स्वर्गीय लायन आर.एल. नौलखा को उनकी दूसरी पुण्यतिथि पर हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें उनके सामाजिक योगदान को याद किया गया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नितिन स्पीनर्स के चेयरमैन दिनेश नौलखा, एमडी नितिन नौलखा, ईडी प्रत्युष नौलखा और लायंस क्लब भीलवाड़ा के अध्यक्ष एडवोकेट पवन पंवार व लायन सदस्यों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस दौरान, लायंस क्लब के रीजन एडवाइजर सुधीर राठी ने स्व. नौलखा के समाज सेवा के प्रति समर्पण को याद किया। लायन जीसी जैन ने बताया कि किस तरह स्व. नौलखा ने क्लब को मजबूत करने और समाज सेवा के कार्यों को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने उनके साथ बिताए यादगार पलों को भी साझा किया। लायन प्रवीण गर्ग ने बताया कि स्व. नौलखा को लायंस आई हॉस्पिटल भीलवाड़ा में उनके अमूल्य योगदान के लिए ’भामाशाह’ के रूप में याद किया। अध्यक्ष एडवोकेट पवन पंवार ने भी उनके प्रति अपने विचार व्यक्त किए। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद, लायंस क्लब भीलवाड़ा और नितिन स्पीनर्स के संयुक्त तत्वावधान में एक पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्व. नौलखा की स्मृति में 51 पौधे रोपे गए। इस मौके पर लायंस आई हॉस्पिटल के चेयरमैन जेके बागडोदिया, सुधीर राठी, राजकुमार त्रिवेदी, केसी अजमेरा, ओपी काबरा, जेपी अग्रवाल, हेमन्त मानसिंहका, त्रिलोक सोनी, रामगोपाल पारीक, अतुल पारीक सहित लायंस क्लब भीलवाड़ा के अन्य सदस्य व नीतिन स्पीनर्स के अधिकारी एवं स्टॉफ के कई सदस्य उपस्थित रहे।