भीलवाड़ा (Bhilwara) मुख-बधिर विद्यालय और मानव सेवा संस्थान के संस्थापक, समाजसेवी किशनलाल मानसिंह (Kishan Manasingh) का अचानक हृदय गति थम जाने से निधन हो गया। जिसके पश्चात् लायंस क्लब भीलवाड़ा द्वारा स्व.नरेश कुमार अग्रवाल भीलवाड़ा का नेत्रदान करवाया। दुख की इस घड़ी में भी परिवारजनों ने अंधत्व निवारण के लिए नेत्रदान करने का निर्णय लेकर पुण्य का कार्य किया। लायन राकेश पगारिया ने बताया कि पत्नी इंदिरा देवी, पुत्र अंकुर मानसिंहका व परिवार के सदस्यों की सहमति से नेत्रदान करने का निर्णय लेकर बहुत ही पुण्य का काम किया। यह नेत्रदान भारत विकास परिषद वीर शिवाजी शाखा के सुमित जागेटिया, अमित पटवारी, पंकज अग्रवाल, सुभाष मोटवानी की प्रेरणा से सम्पन्न हुआ और नेत्रों का उत्सर्जन कार्य आई बैंक सोसाइटी आफ राजस्थान भीलवाड़ा चेप्टर के नेत्र सहायक चेतन भट्ट द्वारा उनके निवास स्थान पहुंचकर के नेत्रों का उत्सर्जन कर कॉर्निया प्राप्त कर आई बैंक सोसायटी आफ राजस्थान जयपुर भिजवाया गया। जहां पर दो नेत्रहीन व्यक्तियों को नेत्र ज्योति प्रदान करने का पुनीत कार्य किया जाएगा। क्लब अध्यक्ष पवन पवार ने बताया है कि इस कार्य मे पूर्व रीजन चेयरमैन लायन राकेश पगारिया, नेत्र सहायक पिंकी सिंधी नीलोफर मंसूरी राकेश दुग्गड कैलाश का सहयोग रहा। लायंस आई हॉस्पिटल एवं आई बैंक, परिषद् परिवार ने दिवंगत के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए इस पुनीत एवम प्रेरणास्पद कार्य के लिए मानसिंहका परिवार को साधुवाद देते हुए इस अनुकरणीय कार्य के लिए हृदय से आभार प्रकट किया। किशन जी का यह अमूल्य योगदान दो ज़रूरतमंद व्यक्तियों की ज़िंदगी में नई रोशनी लाएगा। समाजसेवियों का कहना है कि यह कदम न केवल नेत्रदान के महत्व को दर्शाता है बल्कि समाज में जागरूकता फैलाने का भी कार्य करेगा।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल
