भीलवाडा (Bhilwara) शास्त्री नगर युवा संगठन द्वारा आयोजित गरबा महोत्सव- परम्परा 2025 के तहत विशाल कन्या भोजन का आयोजन रखा गया जिसमे 321 कन्याओं का पूजन व आरती करके सभी को भोजन प्रसाद करा कर दक्षिणा, फल एवं उपहार भेंट किए गए। इसी के साथ सभी कन्याओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का तथा अन्य सभी क्षेत्रों में सक्षमता प्राप्त करने का प्रोत्साहन दिया गया। इस अवसर पर अतिथि सुशील मरोटिया, दीपक समदानी, श्याम चेचानी एवं युवा संगठन से अध्यक्ष आदित्य मालिवाल, मंत्री अरुण बियानी, कोषाध्यक्ष राहुल पोरवाल, कार्यक्रम प्रभारी रौनक कोठारी एवं राहुल बियानी, सह प्रभारी अंकुर हेडा एवं जगदीश सोनी तथा कार्यकारिणी सदस्यों से सिद्धार्थ झंवर, सज्जन डाड, आशा काबरा, वर्षा बियानी, नेहा पोरवाल, नेहा लखोटिया, आयुशी समदानी तथा शास्त्री नगर महिला मंडल से मंत्री श्रीमती रेखा धुत एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल
