भीलवाड़ा। वरिष्ठ नागरिक मंच की जुलाई माह की कार्यकारिणी की बैठक मदन खटोड़ की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। मोटिवेशनल स्पीच के कार्यक्रम प्रभारी डाॅ. महेश शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम को 29 जुलाई से बढ़ाकर 3 अगस्त कर दिया गया है। पर्यावरण प्रभारी कैलाश पुरोहित ने जानकारी प्रदान की कि रा.उ.मा.वि. नया समेलिया मे 500 पौधे ओर लगाने की योजना है।
अगस्त माह में नियमित कार्यक्रम सृजन काव्य गोष्ठी, मासिक बैठक ओर महिलाओं के भजन कार्यक्रम तो आयोजित किए जाएंगे परन्तु इनके अलावा स्वतंत्रता दिवस पर ध्यजारोहण, आगामी 25 अगस्त को पिकनिक भी आयोजित की जावेगी। जिसके प्रभारी श्याम कुमार डाड ओर सह प्रभारी एचसी तापड़िया, भवानी शंकर शर्मा, राजकुमार अजमेरा, द्वारका प्रसाद अग्रवाल एवं कैलाश पुरोहित, मंजू खजवड़ को बनाया गया।
पुरानी अनुपयोगी सामग्री के निस्तारण हेतु एक कमेटी का गठन किया गया जिसमें मूलचंद बाफना, उमाशंकर शर्मा ओर गोपाल अग्रवाल को जिम्मेवारी प्रदान की गई। बैठक का संचालन संयुक्त महासचिव कैलाश चंद्र सोमानी ने किया। बैठक में सलाहकार मंडल सदस्य आर पी रूंगटा, अरुण आचार्य, ओम प्रकाश लढ़ा, ओम प्रकाश मालू, कैलाश सामरिया, डाॅ केसी पंवार, पी एल जीनगर, राधेश्याम शर्मा उपस्थित थे।
रिपोर्ट: पंकज पोरवाल, भीलवाड़ा