
जोधपुर (Jodpur) जैसलमेर (Jaisalmer) ‘माहेश्वरी ग्लोबल कन्वेंशन एवं एक्सपो-2026’ में शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने अपने उधद्बोधन में कहा कि भारतीय इतिहास में राष्ट्रनिर्माण के अनेक कार्यों में योगदान देने वाला माहेश्वरी समाज इन्वेस्टमेंट, इनोवेशन व स्टार्टअप के माध्यम से ‘विकसित भारत’ के निर्माण को गति दे रहा है। समाज के द्वारा जोधपुर में आयोजित ‘माहेश्वरी ग्लोबल कन्वेंशन एवं एक्सपो-2026’ मेंमेरे द्वारा उद्यमियों व युवाओं से संवाद किया गया । यह एक्सपो भारतीय व्यवसायों को ग्लोबल एक्सपोजर देने, विभिन्न उद्योगों को एक मंच पर लाने व निर्यात के अवसर तलाशने की दिशा में अहम सिद्ध हो रहा है।साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने यहाँ माहेश्वरी समाज के गौरवमयी इतिहास को चिरस्मरणीय बनाने के लिए डाक टिकट का विमोचन किया लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला, केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह, मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री श्री गजेंद्रसिंह शेखावत ने माहेश्वरी गौरव ग्रन्थ और जैविक खेती पुस्तिका के विमोचन के साथ साथ अपना घर आश्रम के प्रथम चरण का वर्चुअली लोकार्पण भी किया। ग्लोबल कन्वेंशन एवं एक्सपो-2026’ में जैसलमेर के लाडले भंवरलाल मेहता (गोयदानी ) मेक ट्यूब्स के सीईओ आयोजन में सम्मानित मेंटर्स के पद को सुशोभित करेंगे मेंटर्स इकोसिस्टम की रीढ़ की हड्डी होते हैं। मेहता अपने अमूल्य अनुभव, अंतर्दृष्टि और रणनीतियों से विचारों को निखारने में मदद करेंगेआयोजन में जैसलमेर से महासभा सदस्य चंद्रप्रकाश सारदा, शिवकुमार राठी, जिलाध्यक्ष देवकिशन भूतड़ा एवं मंत्री अनिल भूतड़ा, भीलवाड़ा से कपिल राठी, अरुणा राठी सूरत से ओम धीरण, द्वारकादास सारदा, घनश्याम सारदा सहित जैसलमेर में जाये जन्मे अनेक प्रवासी बंधु पुहंच कर महा कुम्भ की शोभा बढा रहे है.
रिपोर्ट – कपिल डांगरा
