
जैसलमेर (Jaisalmer) ज्ञात रहे कि दिनांक 15.10.2025 को प्रार्थी जीवणराम निवासी बागोरिया पुलिस थाना भोपालगढ़ ने पुलिस थाना फलसुण्ड पर रिपोर्ट पेश की कि कल दिनांक 14.10.2025 को मेरे पास में मनोज दर्जी निवासी- कजोई द्वारा जसवंतसिंह के कहने से हमें जोधपुर से फलसुण्ड बुलवाकर हमारा अपहरण करवाने की साजिश रचकर जसवंतसिंह की गैंग के द्वारा अपहरण कर मारपीट करना, जान से मारने की धमकी देना, गले की चौन व अगुठी छिनना व घर वालों से फिरोती मांगने का अपराध जसवंतसिंह व उसकी गैंग के द्वारा किया गया हैं। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
कार्यवाही पुलिस
अपहरण कर फिरौती की मांग करने की वारदात की गम्भीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर अभिषेक शिवहरे के आदेशानुसार, प्रवीण कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पोकरण के निर्देशन में भवानीसिंह वृताधिकारी वृत पोकरण के सुपरविजन में अमराराम खोखर निपु थानाधिकारी पुलिस थाना फलसुण्ड के नेतृत्व में पुलिस टीम का द्वारा अपहरण कर फिरौती की मांग करने वाले गैंग के आरोपी चुतरसिंह को प्रोडेक्शन वारंट प्राप्त पर बाद पुछताछ गिरफतार किया जाकर प्रकरण हाजा घटना में प्रयुक्त पिकअप को जब्त किया गया। मुल्जिम को बाद अनुसंधान माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। प्रकरण में विस्तृत अनुसंधान जारी हैं।
रिपोर्ट- कपिल डांगरा
