
जैसलमेर (Jaisalmer) ज्ञात रहे कि दिनांक 28.07.2025 को प्रार्थी देवीसिंह पुत्र सगतसिंह जाति राजपूत निवासी बिङदसिंह की ढाणी, रामदेवरा, हाल एडमिन इन्चार्ज रिन्यु पॉवर अमरसर ने पुलिस थाना सांकड़ा पर रिपोर्ट पेश की कि मैं सिक्युरिटी एवं एडमिन इंचार्ज रिन्यु पॉवर अमरसर जैसलमेर में असिस्टेंट मैंनेजर के पद पर कार्यरत हूं। जिसमें विधुत उत्पादन कर राज्य सरकार को विद्युत आपूर्ति की जा रही हैं। दिनांक 18.07.2025 को रात्रि में कुछ अज्ञात चोरों द्वारा प्लांट में अनाधिकृत प्रवेश कर कॉपर केबल चोरी कर ले गये हैं। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
कार्यवाही पुलिस
सौलर प्लाण्ट में चोरी की वारदात की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर अभिषेक शिवहरे के आदेशानुसार प्रवीण कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पोकरण के निर्देशन में भवानीसिंह वृताधिकारी वृत पोकरण के सुपरविजन में राणसिंह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना सांकड़ा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर टीम द्वारा प्रकरण में वांछित मुल्जिम राजूराम पुत्र देवाराम जाति भील निवासी देड़ा को दस्तयाब कर बाद पूछताछ गिरफतार किया गया। मुल्जिम के कब्जा से प्रकरण में चोरी किया गया माल बरामद कर बाद अनुसंधान माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। प्रकरण में विस्तृत अनुसंधान जारी हैं।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा
