जैसलमेर (Jaisalmer) जिले के लाठी क्षेत्र में गुरुवार सुबह दिल्ली से जैसलमेर जा रही स्वर्णनगरी एक्सप्रेस ट्रेन अचानक बीच रास्ते में रुक गई। ट्रेन करीब 20 मिनट तक धोलिया गांव के पास ट्रैक पर खड़ी रही, जिससे यात्री परेशान रहे। तकनीकी खराबी को सही करने बाद ट्रेन को रवाना किया गया।जानकारी के अनुसार, रेलवे ट्रैक पर बड़ी संख्या में गोवंश के आने पर लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाए। ब्रेक लगाने के दौरान इंजन में तकनीकी खराबी आ गई, जिससे ट्रेन रुक गई। यात्रियों ने बताया कि हल्का झटका महसूस हुआ और अचानक ट्रेन रुकने से कुछ देर भ्रम की स्थिति बनी। बाद में रेलवे कर्मचारियों ने जानकारी दी कि जानवरों की जान बचाने के लिए ट्रेन रोकी गई है।सूचना पर तुरंत रेलवे विभाग की तकनीकी टीम मौके पर पहुंची और इंजन की जांच शुरू की। टीम के अनुसार, इमरजेंसी ब्रेक लगाने से एयर प्रेशर लाइन प्रभावित हो गई थी, जिसे ठीक करने में लगभग 20 मिनट लगे। मरम्मत पूरी होने के बाद ट्रेन को फिर से जैसलमेर के लिए रवाना कर दिया गया।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा
