जैसलमेर (Jaisalmer) डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम व्यक्तित्व विकास योजना के अंतर्गत गुजरात के सिद्धपुर जिले के सरस्वती शिशु मंदिर के 50 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के दल ने जैसलमेर स्वर्ण नगरी का शैक्षणिक भ्रमण किया । सरस्वती शिशु मंदिर के भ्रमण दल प्रभारी शिक्षक श्री शशिकांत ने बताया कि दल में 27 छात्राएं और 23 छात्र शामिल रहे। जिनमे कक्षा आठवीं के 20 टॉपर विद्यार्थी, कक्षा दसवीं के 20 टॉपर विद्यार्थी तथा 10 विद्यार्थियों का चयन प्रतियोगिता के आधार पर कर के भ्रमण हेतू लाया गया है जैसलमेर में भ्रमण दल कोसोनार दुर्ग, गड़ीसर सरोवर,दिवान सालमसिंह हवेली, दिवान नथमल हवेली, पटवा हवेली, जेठा पाड़ा की नवीन हवेली के अग्र भाग में पीत पाषन पर की गई बारीक करीगिरी को दिखाया गया।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा
