बाड़मेर (Barmer) स्कूल गेम्स का आयोजन किया जाएगा। 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी बॉस्केटबॉल खेलकूद प्रतियोगिता 2 जनवरी से बाड़मेर के हाई स्कूल मैदान पर खेली जाएगी। स्वामी विवेकानंद मॉडल विद्यालय चूली के तत्वावधान में होने वाली इस प्रतियोगिता का आगाज 2 जनवरी को होगा। इसका उद्घाटन समारोह पीएमश्री महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय स्टेशन रोड के फुटबॉल ग्राउंड पर आयोजित किया जाएगा। यह प्रतियोगिता 19 वर्ष छात्र एवं छात्रा दोनों वर्गों की होगी, जिसमें देशभर से विभिन्न राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और एसजीएफआई से संबंध विभिन्न टीमें भाग लेंगी।छात्र-छात्रा वर्ग की 62 टीमें लेंगी हिस्सा:राष्ट्रीय विद्यालयी बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता में छात्र व छात्रा वर्ग की 31-31 टीमें कुल 62 टीमें हिस्सा लेंगी। इस प्रतियोगिता में कुल 723 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, जिसमें 371 छात्र एवं 372 छात्राएं शामिल हैं।यह टीमें होंगी शरीक:प्रतियोगिता के दौरान देशभर से 62 टीमें हिस्सा लेंगी। इनमें राजस्थान, आंध्र प्रदेश, बिहार, सीबीएसई वेलफेयर स्पोर्ट्स संगठन, सीबीएसई, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, भारतीय स्कूल कौंसिल, देव कॉलेज मैनेजमेंट कमेटी, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, इंटरनेशनल बोर्ड स्कूल्स स्पोर्ट्स संगठन, आईपीएससी, जम्मू और कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मेघालय, नवोदय विद्यालय समिति, ओडिसा, पंजाब, तमिलनाडू, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, विद्या भारती व पश्चिम बंगाल की छात्र व छात्रा वर्ग की टीमें शामिल है।खेल के लिए 6 मैदान तैयार:बॉस्केटबॉल की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए शिक्षा विभाग द्वारा 6 मैदान तैयार किए गए हैं। इनमें हाई स्कूल के 2 मैदान, गर्ल्स कॉलेज, पुलिस लाइन व मल्लीनाथ महाविद्यालय छात्रावास का 1-1 मैदान शामिल है। इसके अलावा स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल चूली के मैदान पर भी मैच खेले जाएंगे।तैयारियां अंतिम चरण में:शिक्षा विभाग द्वारा जोर-शोर से प्रतियोगिता की तैयारियां की जा रही है। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक देवाराम चौधरी के नेतृत्व एवं स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल चूली के प्रधानाचार्य ईश्वर दान की देखरेख में शिक्षा विभाग की विभिन्न टीमों द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बीकानेर निदेशालय प्रतिनिधि दिलीपसिंह सोढ़ा की देखरेख में टीमों के ठहरने, परिवहन, भोजन, मैदान समेत अन्य व्यवस्थाओं को अंजाम दिया जा रहा है।कल से पहुंचने लगेंगी टीमें:प्रतियोगिता का उद्घाटन 2 जनवरी को होगा। ऐसे में बुधवार से टीमों के बाड़मेर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। टीमों के बाड़मेर पहुंचने पर रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर शिक्षा विभाग की टीम द्वारा स्वागत किया जाएगा। बुधवार एवं गुरूवार को टीमें बाड़मेर पहुंचेंगी, वहीं गुरुवार शाम को केंद्रीय पर्यवेक्षक के सान्निध्य में ड्रॉज निकाला जाएगा। शुक्रवार सुबह उद्घाटन समारोह के साथ ही प्रतियोगिता का आगाज हो जाएगा।टीमों के लिए यह रहेगी व्यवस्था:जिला शिक्षा अधिकारी देवाराम चौधरी ने बताया कि छात्र वर्ग की टीमों के ठहरने की व्यवस्था माहेश्वरी भवन संख्या 1 व 2, ढाट माहेश्वरी भवन संख्या 2 व 3, होटल कैलाश सरोवर, अम्बर होटल, सेवा सदन, जाट चेरिटेबल ट्रस्ट व ड्रगिस्ट एवं केमिस्ट एसोसिएशन भवन में की गई है। वहीं छात्राओं के ठहरने की व्यवस्था आशीर्वाद भवन व जैन स्थानकवासी भवन में की गई है। इसके अलावा टीमों को लाने व ले जाने के लिए 31 बसों एवं छोटे वाहनों की व्यवस्था की गई है। साथ ही माहेश्वरी भवन संख्या 1 व 2 में खिलाड़ियों के भोजन की व्यवस्था रहेगी।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
