जैसलमेर (Jaisalmer) एफपीएलएमआईएस सॉफ्टवेयर का रिफ्रेशर प्रशिक्षण कार्यक्रम स्वास्थ्य भवन स्थित सभागार में मंगलवार को आयोजित किया गया, आयोजित प्रशिक्षण में उपस्थित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेंद्रकुमार पालीवाल ने परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत समस्त परिवार कल्याण के साधनों की मांग व आपूर्ति सॉफ्टवेयर के माध्यम से शत प्रतिशत करने के निर्देश दिए, आयोजित प्रशिक्षण में जिला अस्पताल पोकरण, ब्लॉक सांकड़ा, भणियाणा व फतेहगढ़ क्षेत्र के फार्मासिस्ट, स्टोर कीपर व एफ पी एल एम आई एस सॉफ्टवेयर का कार्य करने वाले समस्त कंप्यूटर आपरेटर उपस्थित थे, प्रशिक्षण में परम सुख सैनी ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को सॉफ्टवेयर के संचालन के उपयोग करने की तकनीकी बिंदुवार जानकारी विस्तार से प्रदान की गई, उन्होंने सॉफ्टवेयर में डाटा एंट्री की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए , नियमित रूप से सॉफ्टवेयर में डाटा एंट्री करने की बात कही गई तथा रिपोर्टिंग में आ रहे गैप के बारे में प्रशिक्षणार्थियों को बताया, इस अवसर पर जिला औषधि भंडार प्रभारी अधिकारी डॉ निखिल शर्मा भी उपस्थित थे।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा
