
जैसलमेर (Jaisalmer) जोधपुर में माहेश्वरी समाज के महाकुंभ (MGC-2026) का शुक्रवार को आगाज हुआ।जैसलमेर निवासी महासभा सदस्य चंद्रप्रकाश सारदा से मिलीजानकारी के अनुसार पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान में आयोजित इस वैश्विक सम्मेलन में लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला, केंद्रीय मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत और मारवाड़ के पूर्व नरेश गजसिंह के आतिथ्य में कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस महाकुंभ में भारत सहित दुनिया के 27 देशों से करीब 40 हजार माहेश्वरी समाजबंधु हिस्सा ले रहे हैं।एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री शेखावत ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला की अगवानी की। आयोजन स्थल पर अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप काबरा और जोधपुर माहेश्वरी सभा के मंत्री नंदकिशोर शाह ने अतिथियों का पारंपरिक स्वागत किया।समारोह को संबोधित करते हुए ओम बिड़ला ने कहा कि नेतृत्व के साथ समाज हर क्षेत्र में अग्रणी है। समाज की देश के विकास व समाज के हित में बहुत बड़ी भूमिका पहले भी रही है और आगे भी जारी रहेगी। समाज के हर शोषित, पिछड़े वर्ग की मदद के लिए माहेश्वरी समाज हर जगह खड़ा रहता है। भले ही देश में माहेश्वरी समाज की जनसंख्या कम है, लेकिन प्रतिष्ठा कई गुना अधिक है जैसलमेर में जन्मे एवं देश की प्रतिष्ठित औद्योगिक इकाई मेक ट्यूब्स प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) भंवरलाल मोहता माहेश्वरी महा कुम्भ में सम्मिलित हुए।महाकुम्भ में श्री मोहता की उपस्थिति से समाजजनों में उत्साह का माहौल देखने को मिला। इस अवसर पर उन्होंने समाज की एकता, शिक्षा, उद्योग और युवा सशक्तिकरण पर अपने विचार साझा किए।कार्यक्रम में देशभर से आए माहेश्वरी समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। आयोजन का उद्देश्य सामाजिक समरसता को मजबूत करना एवं भावी पीढ़ी को समाज से जोड़ना रहा।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा
