जैसलमेर (Jaisalmer ) राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष ओमी पुरोहित जिला एवं सेशन न्यायाधीश के निर्देशन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नगरपरिषद जैसलमेर द्वारा शहर में संचालित हनुमान चौराहे स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान हनुमान चौराहे पर स्थित रैन बसेरे में सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गई। निरीक्षण के दौरान इस रैन बसेरे में ठहरने वाले व्यक्तियों की संख्या बहुत कम पाई गई, जिसके लिए रैन बसेरों का पर्याप्त प्रचार-प्रसार करने हेतु आयुक्त नगरपरिषद को निर्देशित किया जावेगा, ताकि अधिक से अधिक व्यक्ति इसका लाभ ले सके। निरीक्षण के समय नगरपरिषद के जिला परियोजना अधिकारी ऋषभ जायसवाल, चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल मदनसिंह सोढ़ा एवं प्राधिकरण के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा
